Bhopal Crime News: गिरफ्तारी के बाद पुलिस कर रही पूछताछ, बच्ची हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

Bhopal Crime News: भोपाल। कोहेफिजा इलाके में एक सौतेले पिता ने अपनी आठ साल की मासूम बेटी का ब्लेड़ से गला काट दिया। घायल बच्ची को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके गले पर 15 टांके आए हैं। जहां पर उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित पिता को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।

एसीपी निहित उपाध्याय ने बताया कि टीलाजमालपुरा निवासी प्रीति लोधी (8) अपने सौतेले पिता तेज सिंह और सौतेली मां के साथ रहती है। सोमवार रात करीब नौ बजे सेफिया ग्राउंड मिलन शादी हाल के पास लोगों ने उसे घायल हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने उसके घाव पर 15 टांके लगाकर उपचार किया है। बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसके पिता तेज सिंह अपनी बाइक से उसे बड़े पापा के घर चलने का कहकर ले गए थे, बाद में एक अज्ञात स्थान पर लेकर पहुंचा। जहां पर पिता ने उसका मुंह दबाने के बाद ब्लेड़ से गले पर हमला कर दिया।बाद में वह मौके पर बच्ची को खून में लथपथ छोड़कर भाग गया।

आरोपित तेज सिंह मूलत: सागर का रहने वाला है। वह यहां पर टेंट दुकान में उसे लगाने का काम करता है। कोरोना काल में पहली पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी शादी कर ली थी। उसे दूसरी पत्नी से एक बच्चा भी है। पुलिस ने इस मामले में घायल बच्ची की शिकायत पर आरोपित पिता तेज सिंह लोधी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।

बच्ची का सौतेला पिता है तेज सिंह

एसीपी शाहजहांनाबाद निहित उपाध्याय ने बताया कि बच्ची की मां की तेज सिंह से दूसरी शादी हुई थी, तेज सिंह बच्ची का सौतेला पिता है, पहले वह उसे अपनी खुद की बेटी बता रहा था,लेकिन गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ में यह जानकारी दी। ब्लेड़ से काटने के पीछे वह कारण बता रहा है कि बच्ची से उसे काफी तंग करती थी, वह उसकी हरकतों से परेशान हो गया था। दूसरा कारण वह बता रहा है कि वह जितना कमाता नहीं था, उससे ज्यादा खर्चा हो जाता था। इसलिए उसने सौतेली बेटी की हत्या की नीयत से उसका गला काटकर सुनसान स्थान पर फेंककर भाग गया। वारदात के बाद घूमता रहा है, बाद में घर के बाहर से पुलिस के हाथ लग गया। पुलिस उससे अभी भी पूछताछ कर रही हैं।

न्यूज़ सोर्स : Bhopal Crime News: Stepfather slit the throat of an eight-year-old innocent child with a blade, said he was fed up of the antics.