बलौदाबाजार। नगर में इस समय चल रहे बहुचर्चित सेक्स स्कैंडल पर अततः बलौदा बाजार सिटी कोतवाली ने प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में पीड़ितों विस्तृत पूछताछ की है। बताया गया कि पीड़ितों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मोटी वसूली की जाती थी।

इस गिरोह के मुख्य सरगना मोंटी उर्फ प्रत्यूष मरैया के अलावा दुर्गा टंडन, शिरीष पांडे, महान मिश्रा व अन्य आरोपी यों द्वारा महिलाओं को पीड़ितों के घरो में भेजते थे और बाद में दबाव डालकर मोटी रकम उगाही की जाती थी। मामले में पुलिस आरोपियों के ठिकानों पर छोपमार कार्रवाई भी कर रही है।

इस मामले में मुख्य सरगना दुर्गा टंडन, मोंटी उर्फ़ प्रत्युष मरैया, शिरीष पांडे अभी फरार है। दुर्गा टंडन के घर के बाहर पुलिस बल लगा दिया गया है। साथ इनकी तलाश के लिए पुलिस की 5 स्पेशल टीम भी बनाई गई है। अब तक की जांच में सामने आया है कि 2 पीड़ितों को सेक्‍सटॉर्शन में फंसाकर लगभग 25 लाख रुपये की वसूली की गई है।

 

न्यूज़ सोर्स : Baloda Bazar News: Rs 25 lakh recovered from two people by luring them into sextortion, three accused absconding, five teams formed for arrest