Indore news नया शिक्षा सत्र शुरू होते ही सीबीएसई स्कूलों की मनमानी शुरू हो गई है। स्कूल परिणाम के साथ ही पालकों के किताबों की लिस्ट भी दी जा रही है। यह किताबें भी तय दुकानों पर हजारों रुपये में मिल रही है, जबकि सीबीएसई स्कूलों को एनसीईआरटी की किताबों का ही उपयोग करना है, लेकिन अलग-अलग स्कूल अपने-अपने तरीके से पालकों को महंगी पुस्तकों का सेट खरीदने पर मजबूर कर रहे है। इधर एनसीईआरटी की किताबों की बात करें तो पहली कक्षा का सेट महज 195 रुपए में आ रहा है, जबकि सीबीएसई स्कूलों में कक्षा एक का सेट तीन से लेकर पांच हजार रुपये में आ रहा है।

स्कूलों की मनमानी वर्षों से चली आ रही है, लेकिन हर घर की इस समस्या पर आज तक राजनैतिक दलों ने ध्यान तक नहीं दिया। सीबीएसई स्कूल शुरू होते ही शहर के नामी बुक्स स्टोर पर पालकों की भीड़ जुटने लगी है। न चाहते हुए पालक तय दुकान पर जाकर हजारों रुपये की किताबों का सेट खरीदने को मजबूर हो रहे है। स्कूलों को जब सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता दी जाती है, तब यह साफ कर दिया जाता है कि हर एक कक्षा में एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित पुस्तकों से ही पढ़ाया जाना है। लेकिन स्कूल संचालक सिलेबस में इक्का-दुक्का किताबें ही एनसीईआरटी की शामिल करते हैं, शेष किताबें एकाधिकार के तहत निजी प्रकाशक के माध्यम से तय दुकानों से ही बेची जाती है। पालक भी मजबूरी में दुकान से महंगी किताबों का सेट खरीदने को मजबूर हो जाते हैं।

पहली कक्षा की किताबों का सेट हजारों रुपये में

 

नया सत्र शुरू होते ही किताबों की तय दुकानों पर पालकों की भीड़ उमड़ने लगी है। हर एक स्कूल की किताबों के सेट के लिए दुकान तय है। इन दुकानों पर पहली कक्षा का सेट तीन से पांच हजार रुपये तक बेचा जा रहा है। मदान बुक स्टोर पर सेंट रेफियल्स स्कूल का पहली कक्षा का सेट करीब चार हजार रुपये और पांचवीं कक्षा का सेट करीब पांच हजार रुपये में बेचा जा रहा है। इसी तरह महेश बुक स्टोर पर क्वींस कॉलेज स्कूल का पहली और पांचवीं कक्षा का सेट करीब 5 हजार रुपये में बेचा जा रहा है। इसमें नोटबुक भी शामिल है। इसी तरह भैयाजी बुक्स स्टोर, इंदौर बुक डिपो पर भी तय स्कूलों की किताबों का सेट बेचा जा रहा है।

एनसीईआरटी में पहली कक्षा का सेट 195 रुपये में

 

इधर एनसीईआरटी की किताबों के सेट की बात करें तो काफी सस्ती है। पहली कक्षा का सेट महज 195 रुपये, पांचवीं कक्षा का सेट 260 रुपये और नौवीं कक्षा का सेट 840 रुपये में उपलब्ध है।

 

न्यूज़ सोर्स : Indore News: Parents forced to take first class course available for Rs 195 in Indore for Rs 3 thousand