Ratlam News: बेटी की गुमशुदगी के बाद पिता ने की आत्महत्या, पेड़ पर लटका मिला शव, ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए आरोप

Ratlam News कालूखेड़ा थाना अंतर्गत रानीगांव-ठिकरिया मार्ग पर रविवार शाम करीब पांच बजे 39 वर्षीय रामगोपाल पुत्र गंगाराम सांसरी का शव पेड़ पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक के स्वजन व अन्य लोगों ने शव नहीं उतारने दिया।
लोगों ने आरोप लगाया कि मृतक रामगोपाल की बेटी 20 दिनों पहले लापता हो गई थी। पुलिस ने मामले में ठीक से कार्रवाई नहीं की। इसके चलते रामगोपाल ने फांसी लगा ली। शव नहीं उतारने देने व स्वजनों के आक्रोश को देखते हुए सीएसपी दुर्गेश आर्मों, कालूखेड़ा थाना प्रभारी संतोष चौरसिया ने मौके पर पहुंचकर स्वजन को समझाने की कोशिश की। इस दौरान सभी ने मावता पुलिस चौकी पर गुमशुदगी की सूचना देने व कार्रवाई नहीं होने की जानकारी दी।
कार्रवाई का दिया आश्वासन
लोगों ने मावता चौकी प्रभारी दिनेश सिंह भदौरिया पर कार्रवाई की मांग की और पुलिस को शव न नहीं उतारने दिया। रविवार रात करीब 12 बजे स्वजन को सीएसपी ने बताया कि गुमशुदगी के मामले में जिन दो लोगों पर शंका जताई गई थी, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद समझाइश पर स्वजन माने और शव उतारने दिया। सीएसपी ने आश्वासन दिया कि पुलिसकर्मी की लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।