धार की ऐतिहासिक भोजशाला में 11 वें दिन का सर्वे चल रहा है। सोमवार को भी निर्धारित समय पर सर्वे दल पहुंचा और उसने सर्वे शुरू कर दिया है। इस बीच मुस्लिम पक्ष द्वारा सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई। इस सुनवाई में मुख्य रूप से मुस्लिम पक्ष ने मांग की गई थी कि सर्वे पर रोक लगाई जाए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया है। 
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि एएसआई की रिपोर्ट के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। इसके साथ ही वहां ऐसी कोई फ‍िजिकल खुदाई न की जाए जिससे धार्मिक चरित्र को नुकसान पहुंचे। सर्वे चलता रहे लेकिन ऐसी कोई कार्रवाई न हो जिससे धार्मिक ढांचे में बदलाव आ जाए ।
 

उल्लेखनीय कि 22 मार्च को धार की भोजशाला का सर्वे कार्य शुरू हुआ था। ज्ञानवापी की तर्ज पर यह कर सर्वे शुरू किया गया। वैज्ञानिक प्रणाली से किए जा रहे रहे सर्वे के तहत अब तक 10 दिन का कार्य पूरा हो चुका है। सर्वे के पहले ही दिन 22 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्ष की ओर से एक याचिका प्रस्तुत की गई थी। इस मामले में तत्काल सुनवाई करने से मना कर दिया था। ऐसे में अगली सुनवाई की तारीख 1 अप्रैल दी गई थी। इस तरह से आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई गई।

 

इधर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा अपने 11 वे दिन का सर्वे भी शुरू कर दिया गया है। सर्वे के तहत मुख्य रूप से गर्भगृह के साथ ही साथ भोजशाला के फर्श की खुदाई को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। इस खुदाई में कई महत्वपूर्ण बात सामने आ सकती हैं। लगातार 10 दिन से बिना रुके यह सर्वे जारी है। 
 

न्यूज़ सोर्स : Dhar Bhojshala ASI Survey: Survey continues in Dhar Bhojshala for the 11th day, Supreme Court refuses to stop