Bhopal News: भीषण गर्मी में बढ़ी परेशानी, ओवरलोड की वजह से ट्रांसफार्मर में लगी आग

भोपाल। शहर में पड़ रही भीषण गर्मी के वजह से बिजली की खपत भी बढ़ गई है। इसके चलते ट्रांसफार्मरों पर बिजली का अतिरिक्त भार बढ़ गया है। इसके चलते ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटनाएं भी होने लगी हैं। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को ऐसा ही एक मामला कोलार के प्रियंका नगर में सामने आया, जहां ओवरलोड की वजह से ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो गया और उसमें आग लग गई। इससे कालोनी में रातभर बिजली गुल रही और रहवासी गर्मी में परेशान हुए।
इस बारे में बैरागढ़ चीचली जोन के एई राजेश मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में पहले डेढ़ सौ केवीए बिजली की खपत थी, लेकिन अधिक गर्मी के पड़ने के कारण एसी, कूलर और अन्य बिजली के उपकरणों के चलने से बिजली की खपत बढ़कर दो केवीए हो गई है। इस कारण ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हुआ है। एक अन्य समस्या आर्थिंग की भी सामने यह आ रही है। यह समस्या अधिक गर्मी पड़ने के कारण तब होती है, जब जमीन अधिक सूख जाती है। इसको ध्यान में रखकर दो दिन पहले से ट्रांसफार्मरों के नीचे पानी का छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन जमीन अधिक गर्मी के पड़ने के कारण जल्द सूख रही है। अर्थिंग के नहीं मिलने के कारण इस तरह की घटना होती है।
सुबह बहाल हो सकी बिजली की सप्लाई
करीब रात तीन बजे ट्रांसफार्मर के ब्लास्ट होने के बाद पूरे क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। इसके चलते लोगों को भीषण गर्मी में परेशान भी होना पड़ा। रहवासियों ने जैसे-तैसे रात गुजारी। एई राजेश मिश्रा ने बताया कि रात में ही सुधार कार्य शुरू कर दिया गया था, ताकि लोगों को दिन में गर्मी के कारण परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। क्षेत्र में बिजली की सप्लाई सुबह ही बहाल कर दी गई थी।
ट्रांसफार्मर से उठी लपटें
प्रियंका नगर में ट्रांसफार्मर के ब्लास्ट होने के बाद उसमें से आग की ऊंची लपटें उठ रही थीं। इसे देखकर आसपास के रहवासियों में हडकंप मच गया था। रहवासियों ने तुरंत बिजली कंपनी और निगम के फायर कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही तुरंत बिजली कंपनी के कर्मचारियों मौर्चा संभाला और आग के बुझाने के बाद सुधार कार्य शुरू किया।