भोपाल। राजस्थान से आकर भोपाल शहर की पॉश कॉलोनियों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित स्टेशन पर रुकने का ठिकाना बनाते थे और फिर कॉलोनियों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। एक बार फिर वे शहर की मिनाल रेसीडेंसी के एक घर में चोरी करने की फिराक में थे, तभी शक होने पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कुबूल किया है। आरोपितों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए गए हैं।

 

बीती चार एवं पांच जुलाई को मिनाल के तीन सूने मकानों में ताला तोड़कर चोरी करने की शिकायत पुलिस को मिली थी। पुलिस ने कॉलोनी पर पहरा बनाकर रखा था। एक बार फिर आरोपित एक सूने मकान को निशाना बनाने की फिराक में थे। वे घर के बाहर तांकाझांकी कर रहे थे और चोरी का षड्यंत्र रच रहे थे, तभी शक होने पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने सारा सच उगल दिया। साथ ही पुरानी चोरियों का भी राज खोला।

आरोपितों में 26 वर्षीय रामनिवास बागड़ी पिता रायमल बागड़ी राजस्थान में काकड़ी जिले के ग्राम कुसायता का रहने वाला है। वहीं 23 वर्ष का दुर्गालाल काकड़ी जिले के ही ग्राम लच्छीपुरा में रहता है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि 20-25 दिन पूर्व राजस्थान से भोपाल आए थे। साथ ही रेल्वे स्टेशन पर रुकने की व्यवस्था की थी। हमने ऑटो वाले से शहर की पॉश कॉलोनी में छोड़ने का बोला था, जिस पर उसने हमें मिनाल रेसीडेंसी कॉलोनी पहुंचा दिया था।

साथ ही उन्होंने बताया कि करीबन एक वर्ष पूर्व चेतक ब्रिज के पास गोविन्दपुरा में एक सूने मकान में भी चोरी की थी। आरोपितों ने पूछताछ में दिल्ली, हरियाणा और तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों में चोरी की वारदात करना भी बताया।
 

न्यूज़ सोर्स : Two vicious criminals who came from Rajasthan and committed theft in the posh colonies of Bhopal arrested.