भोपाल। उत्तर प्रदेश के रहने वाले मामा-भांजा शहर में चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे थे। ये लोग नकाब पहनकर और कद-काठी को छुपाने के लिए अतिरिक्त कपड़े पहनकर चोरी करते थे, ताकि सीसीटीवी के फुटेज में पुलिस को भ्रमित किया जा सके।
साथ ही अपने साथ हमेशा देशी कट्टा भी रखते थे। इतना ही नहीं, जेवर तौलने के लिए इन लोगों ने तौल कांटा भी खरीद रखा था।
 

कोहेफिजा थाना पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश कर 48 तोला सोना एवं ढाई किलो चांदी के आभूषण, इथोपिया की करेंसी, वारदात में इस्तेमाल आटो रिक्शा, दो कट्टे, सात कारतूस, ताला तोड़ने के उपकरण बरामद किए हैं।

जब्त माल की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरोह में शामिल एक अन्य व्यक्ति अलीम खान फरार है, जिसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
 

कट्टे के साथ धराया भांजा, फिर मामा गिरफ्तार
 

कोहेफिजा थाना पुलिस के मुताबिक 25 अगस्त की रात दो बजे 30 वर्षीय नसीर खान की संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते मिलने पर तलाशी ली गई थी। उसके पास से कट्टा, दो कारतूस मिले।

सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने मामू अफरोज के साथ मिलकर शहर में कई स्थानों पर चोरी करना कबूल किया।

ये लोग रात में आटो रिक्शा से जाकर चोरी करके फरार हो जाते थे। वारदात के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कट्टा साथ में रखते थे।
 

उप्र में दर्ज हैं कई अपराध
 

गिरोह के सरगना अफरोज के खिलाफ भोपाल के विभिन्न थानों में 12 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। अफरोज, नसीर और अलीम के खिलाफ झांसी, ललितपुर में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरोह ने राजधानी में चोरी की 16 वारदातें करना कबूल की हैं। अन्य मामलों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

न्यूज़ सोर्स : Uncle-nephew gang busted, 48 tolas gold and 2.5 kg silver along with Ethiopian currency recovered