(दानिश खान)

 

भोपाल। क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर ने थाने पर उपस्थित आकर सूचना दिया कि जंबूरी मैदान पिपलानी मे दो लोग एक सफेद रंग की ट्रेवलर गाडी मे बैठे है जिसमे से एक लडके ने पीले रंग की टी शर्ट पहनी है, तथा जींस की पैंट पहनी है, दूसरे लडके ने काले रंग की सफेद चेक्स वाली शर्ट एवं नीली जींस पहना है। दोनो बाहरी दिख रहे है । किसी ग्राहक को गांजा देने के लिये खडे होकर ग्राहक का इंतजार कर रहे है । यदि उन्हे जल्दी नही पकडा गया तो वह गांजा किसी को बेचकर ठिकाने लगा देगे या इधर उधर कर देगे । यदि समय रहते पकड लिया गया तो उनके पास से बडी मात्रा मे गांजा मिल सकता है क्राइम ब्रांच की टीम जंबूरी मैदान मे मुखबिर द्वारा बताये हुलिये व सफेद रंग की ट्रेवलर गाडी को तलाश किया जो नही मिले । बाद तलाश करते करते हुये वापस जंबूरी मैदान तरफ दोबारा तलाश किया तो जंबूरी मैदान के सामने विनीत गैस ऐजेसी के पीछे एक सफेद रंग की ट्रेवलर गाडी खडी दिखी जिसे और नजदीक जाकर चेक किया तो मुखबिर द्वारा बताये गये नंबर की ट्रेवलर होना पाई गई ।

 

 बाद हिकमत अमली से उक्त वाहन के सामने शासकीय वाहन को लगाया तो सफेद रंग की ट्रेवलर गाडी मे मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के हुबहू दो लडके जिसने काले सफेद रंग की चेक्स शर्ट पहनी थी वह ड्रायविंग सीट पर था एवं पीले रंग की टी शर्ट वाला लडका ड्रावर के बगल वाली सीट पर बैठे दिखे जिन्हे जल्दी से गाडी से उतारकर क्राइम ब्रांच की टीम की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया । जिन्हे ट्रेवल गाडी से नीचे उतारा गया । उन दोनो से उनका नाम पता पूछा तो दोनो ने अपना

 

आरोपी

(1) सूरज यादव

(2) हरि गुर्जर

 

बाद दोनो संदेही सूरज यादव एवं हरि गुर्जर से उनके पास मिली सफेद रंग की ट्रेवलर गाडी की तलाशी ली गई जिसमे सबसे पीछे की सीट के नीचे काले रंग के पिठ्ठू बैग मिला जिसको बैग को खोलकर देखा तो उसके अंदर चार पैकेट ब्राउन रंग के टेप से लिपटे हुये मिले । उक्त पैकेट्स के संबंध में संदेहियो से पूछने पर उनके द्वारा स्वयं का बैग होना बताया तथा उक्त पैकेट्स मे मादक पदार्थ गाँजा होना बताया । जिन्हे खोलकर देखा गया तो उसके अंदर कली युक्त पत्तीदार-डंठलयुक्त नमीयुक्त एवं तीव्रगंध वाला पदार्थ मिला । उक्त पदार्थ को सूंघकर, मसलकर,अनुभव के आधार पर पहचान की गई तो मादक पदार्थ गाँजा होना पाया गया । जिसकी कुल कीमत 80,000/- रूपये है । तथा मादक पदार्थ गांजा के परिवहन मे उपयोग की गई एक सफेद रंग की ट्रेवलर गाडी आरोपी सूरज यादव से जप्त किया ।

 

न्यूज़ सोर्स : Bhopal Crime Branch arrested a Ganja smuggler involved in illegal drug trade