थाना प्रभारी के संरक्षक से बदमाशों के हौसले बुलंद

(दानिश खान)
थाना प्रभारी और ब्रोकर की साठगाठ चर्चा में
मध्य प्रदेश की राजधानी में पदस्थ थाना प्रभारी इन दिनों अपने थाना क्षेत्र के बदमाशों पे कुछ ज़दा मेहरबान है, दरअसल इन दिनों पुलिस विभाग की गलियारों में उनके किस्से इस कदर जगमगा रहे है, के हर छोटे बड़े पुलिस कर्मी की ज़ुबा पर थाना प्रभारी और उनके ब्रोकर का नाम है, सुनने में आ रहा है, बदमाश कोई भी वारदात करते है तो, उससे पहले ही थाना प्रभारी के ब्रोकर बल्ले बाज़ी के लिए मैदान में उतर जाते है, और तत्काल मामला सेट कर लेते है, जिस वजह से बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए के आए दिन अड़ीबाज़ी, वसूली, छुरी चाकू चलाते फिरते है, और अगर कोई थाने जा कर उनके खिलाफ मुकदमा कायम करता है तो कहते है अज्ञात में डालो जब के चश्मिदीद गवाह को भी झूठा करार कर देते है, सुनने में यह तक आया है के बदमाशों की ज़ुबान पे सिर्फ एक ही बात होती है, पुलिस हमारी है थाना हमारा है । अब आगे आगे देखिए यह त्रिमूर्ति की जोड़ी क्या-क्या गुल खिलाती है ।