प्रयागराज: भारत के पुराने विश्वविद्यालयों में से एक, इलाहाबाद विश्वविद्यालय को “पूर्व का ऑक्सफोर्ड” कहा जाता है. यही वजह है कि यहां दुनिया भर से छात्र पढ़ने के लिए आते हैं. वहीं, अधिकतर लोगों का सपना होता है कि वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दाखिला लेकर आगे की पढ़ाई करें. अगर आप भी यहां एडमिशन लेना चाहते हैं तो प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. इस बारे में डिटेल में जानकारी यहां पायी जा सकती है.

सीयूईटी के जरिए होगा प्रवेश
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए स्नातक के 16 पाठ्यक्रमों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG-2025) के जरिए प्रवेश होगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है. डिटेल आप वेबसाइट से पता कर सकते हैं, संक्षेप में जानकारी यहां से ली जा सकती है.

इसमें बीकॉम, बीएससी (गणित व जीव विज्ञान), पांच वर्षीय परिवार एवं समुदाय विज्ञान, बीसीए, बीसीए-एमसीए (डाटा साइंस), बीवोक (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, खाद्य प्रसंस्करण), बीए, बीए एलएलबी, बीएफए, बीपीए, बीवोक (मीडिया प्रोडक्शन), बीए (मीडिया अध्ययन), बीबीए-एमबीए (इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम), पांच वर्षीय आपदा प्रबंधन एवं पर्यावरण अध्ययन में सीयूईटी के स्कोर के आधार पर प्रवेश मिलेगा.