दिल्ली में नए इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ मेट्रो कॉरीडोर का प्रस्ताव
दिल्ली: सेंट्रल विस्टा रिडेवलपमेंट योजना के तहत कई निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, इसी के तहत अब सरकार अब दिल्ली में लोगों की ट्रेवल कनेक्टिविटी के लिए एक नए मेट्रो कॉरीडोर के निर्माण को लेकर तैयारी कर रही है. सरकार दिल्ली में इंडिया गेट, नॉर्थ, साउथ ब्लॉक को इंद्रप्रस्थ स्टेशन को जोड़कर एक मेट्रो कॉरिडोर बनाने की योजना पर काम कर रही है.
सूत्रों के अनुसार आवास और शहरी मंत्रालय 7 किलोमीटर लंबा अंडरग्राउंड मेट्रो कॉरिडोर बनाने की तैयारी में है. जिसके लिए सरकार की तरफ से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को इस प्रस्तावित कॉरिडोर को एनालाइज करने के लिए कहा गया है. इस कॉरिडोर के प्रस्ताव को अगले साल के शुरूआत में केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल सकती है.
योजना के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि ये प्रस्तावित लाइन कर्तव्य पथ से उत्तर और साउथ ब्लॉक तक जाएगी. जहां सेंट्रल विस्टा के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत एक म्यूजियम प्रस्तावित है. सूत्रों की मानें तो इस कॉरिडोर के बनने से दिल्ली में भीड़ कम करने में मदद मिलेगी, क्योंकि कर्तव्य पथ के रिडेवलपमेंट के बाद से विजीटर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जनरल सेंट्रल सेक्रेटेरियट के तहत 10 नए ऑफिसों भवनों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें कई मंत्रालय भी होंगे. 10 भवनों में से तीन का काम अभी चल रहा है. सूत्रों के अनुसार नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में एक म्यूजियम बनाने का भी प्रस्ताव है. मेट्रो कॉरिडोर के चालू होने से हजारो लोगों को इसका लाभ मिलेगा. लोगों की कनेक्टिविटी आसान होगी.
इस नए मेट्रो कॉरीडोर के मेट्रो स्टेशन भारत मंडपम, इंडिया गेट और उत्तर और दक्षिण ब्लॉक जैसी जगहों पर बनाए जाएंगे. ताकि जहां लोगों की ज्यादा भीड मौजूद है वहां से उनका ट्रेवल करना आसान हो. सेंट्रल विस्टा रिडेवलपमेंट के तहत नई संसद और उपराष्ट्रपति एन्क्लेव का निर्माण किया गया है, जबकि राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक 3 किलोमीटर की दूरी को भी नया रूप दिया गया है.