शहर में प्रतिदिन सांस्‍कृतिक, सामाजिक, कलात्‍मक, खेल, धार्मिक आदि गतिविधियों का सिलसिला चलता रहता है। शनिवार 29 जुलाई को भी शहर में अनेक ऐसी गतिविधियों का आयोजन होने जा रहा है, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे चुनींदा कार्यक्रमों की जानकारी पेश कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी होगी।

 

 

 

 

पावस व्‍याख्‍यान - मप्र राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा ‘भारतीय ज्ञान परंपरा’ पर एकाग्र दो दिनी पावस व्याख्यान माला शनिवार से होने जा रही है। व्याख्यान माला का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे उप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ह्दयनारायण दीक्षित करेंगे। इस सत्र की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद दुबे करेंगे। सत्र में विख्यात शिक्षाविद् डा. कपिल कपूर का मुख्य वक्तव्य होगा।

न्यूज़ सोर्स : Today in Bhopal: भारत भवन में शास्‍त्रीय संगीत समारोह, एलबीटी में नाट्य कार्यशाला