बिग बॉस OTT-2 फिनाले के बाद हॉस्पिटल पहुंचे अभिषेक मल्हान:ट्रॉफी ना लाने पर फैंस से मांगी माफी, एल्विश यादव को दी जीत की बधाई
बिग बॉस OTT 2 के रनरअप रहे अभिषेक मल्हान को शो के फाइनल के बाद दोबारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं अब अभिषेक ने हॉस्पिटल से ही फैंस के लिए खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने वोट करने वाले सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही उन्होंने ट्रॉफी घर ना ला पाने के लिए उनसे माफी भी मांगी। दरअसल, 14 अगस्त की रात बिग बॉस OTT 2 का फाइनल था, जिसमें एल्विश यादव ने फुकरा इंसान यानी अभिषेक को हराते हुए शो के इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की।
मुझे पता है कि मैं ट्रॉफी नहीं ला सका-अभिषेक
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए अभिषेक ने अपना हेल्थ अपडेट दिया। उन्होंने कहा- मेरे लिए वोट करने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया। मुझे पता है कि मैं ट्रॉफी नहीं ला सका, लेकिन आपका प्यारा मेरे लिए बहुत खास रहा। मैं कसम खाता हूं, मुझे नहीं लगता की मैं इतने प्यार के लायक हूं। बहुत-बहुत शुक्रिया पांडा गैंग, आप सभी को बहुत-बहुत शुक्रिया जिन्होंने मुझे वोट किया है।
अभिषेक ने फैंस को दिया अपना हेल्थ अपडेट
फैंस को अपना हेल्थ अपडेट देते हुए अभिषेक ने आगे कहा- मैं अभी बिग बॉस के सोट से लौटा हूं और हॉस्पिटल आया हूं। उन मीडिया कर्मियों से माफी मांगना चाहता हूं, जो मेरा इंटरव्यू लेना चाहते थे, लेकिन मुझे शो खत्म होने के बाद हॉस्पिटल पहुंचना था। जल्द ही हॉस्पिटल से निकलने के बाद मैं अपनी सरी बातें शेयर करूंगा।