- 29वां डिजिआना-आईईएस इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2024

भाेपाल। अजय के दाेहरे प्रदर्शन की मदद से डिजिआना ने स्वदेश काे सात विकेट से हराकर 29वें  डिजिआना-आईईएस इंटर प्रेस क्रिकेट  टूर्नामेंट में आसान जीत दर्ज की है। दिन के दूसरे मैच में एनडीआईपीएल ने पीएनजी काे नाै विकेट से हराकर कार्पाेरेट ग्रुप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर िलया है। अाेल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियाेगिता में स्वदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 अाेवर में 137 रन जाेड़े। इसमें माे गनी ने 73 रनाें की पारी खेली। लाेकेंद्र 12 दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्काेरर रहे। िडजिअाना की अाेर से अजय ने तीन विकेट लिए। साैरभ अाैर मुकेश रावत काे 2-2 विकेट िमले। जवाब में िडजिअाना ने जरूरी रन 16.3 अाेवर में तीन विकेट पर बना िलए। अजय ने अविजित 72 रन बनाए। पीयूष रंजन मिश्रा ने 40 रनाें का याेगदान िदया। स्वदेश की अाेर से केके गंगवार ने तीन िवकेट िलए। अजय मानसराेवर प्लेयर अाॅफ द मैच चुने गए। जबकि माे गनी अारएनटीयू वेल्यूएबल प्लेयर रहे। उन्हें समाजसेवी अमित अग्रवाल अाैर मप्र की पहली एवरेस्ट फतह करने वाली पर्वताराेही मेघा परमार ने पुरस्कत िकया। िदन के दूसरे मैच में पीएनजी ने 18 अाेवर में 102 रन बनाए। इसमें नीलम माहाेरे ने 26, महेंद्र िमश्रा ने 22 रन बनाए। एनडीअाईपीएल की अाेर से दीपक मालवीय ने 4 विकेट िलए। अमन काे दाे सफलता िमली। जवाब में एनडीअाईपीएल ने जरूरी रन मात्र सात अाेवर में एक िवकेट पर बना लिए। इसमें देवेंद्र नायक ने 38 अाैर यासिर खान ने 26 रन बनाए। दीपक मालवीय प्लेयर अाॅफ द मैच अाैर देवेंद्र नायक वेल्यूएबल प्लेयर रहे। अाज के मैच 
दैनिक भास्कर बनाम राज एक्सप्रेस सुबह 9.00 बजे से 
फाल्कन बनाम बीयू दाेपहर 1.00 बजे से

न्यूज़ सोर्स : Ajay's double performance, Digiana won, NDIPL quarter finals