नवीन जिंदल की सुरक्षा में तैनात पीसीआर वैन पर हमला
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद भाजपा से निष्कासित किए गए नवीन जिंदल की सुरक्षा में तैनात पीसीआर वैन पर शनिवार रात अज्ञात लोगों ने हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। रविवार सुबह जिंदल ने फोटो सहित ट्वीट कर घटना की जानकारी दी। 29 जून को भी जिंदल को जान से मारने की धमकी मिली थी। शनिवार की घटना के बारे में बताते हुए जिंदल ने एक बार फिर दावा किया है कि इस्लामिक जिहादियों से उनके परिवार की जान को खतरा है।
हाल में ही पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के कारण भारतीय जनता पार्टी ने नवीन जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद से जिंदल कई बार अपनी और परिवार की जान के खतरे में होने का दावा कर चुके हैं। रविवार को भी उन्होंने यही बात दोहराई है। मैंने कई बार सबूतों के साथ दिल्ली पुलिस को यह जानकारी दी है कि मेरी और परिवार की जान को खतरा है। लेकिन सुरक्षा मुहैया कराने के बजाए लक्ष्मी नगर थाना प्रभारी कई बार तीन चार पुलिसकर्मियों के साथ आते हैं और केवल फोटो खिंचवा कर चले जाते हैं। जिंदल ने एक बार फिर यह जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर से अपनी और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस का कहना है कि जिंदल के घर के बाहर तैनात पीसीआर पर हमले की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।