Bhopal Crime News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। गुनगा थाना इलाके के ग्राम हर्राखेड़ा में घास चर रही गर्भवती गाय को लाठी से बेरहमी से पीटने के आरोप में गुरुवार को पुलिस ने हकीम खान को गिरफ्तार कर लिया है। पेट में गंभीर चोट लगने के कारण गाय का गर्भपात हो गया था। विगत सोमवार को हुई इस घटना के अगले दिन गोपालक बटनलाल द्वारा गुनगा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने आरोपित हकीम के खिलाफ धारा-429, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था। इसकी भनक लगने पर आरोपित फरार हो गया था। उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

 

 

 

 

यह है मामला

 

 

हर्राखेड़ा निवासी 65 वर्षीय बटनलाल गौर ने अपने घर में गाय पाल रखी है। दोपहर के समय गाय घर के आसपास चरने जाती है। उनके पड़ोस में ही आरोपित हकीम खान रहता है, जिसके यहां भैंस पली हुई हैं। सोमवार शाम करीब चार बजे उनकी गाय घर से कुछ दूर घास चर रही थी, तभी हकीम ने गाय पर बेहरमी से लाठी बरसाना शुरू कर दिया। बटनलाल की बेटी माया किसी तरह गाय को हकीम के चंगुल से छुड़ाकर घर लेकर लाई। रात के समय घर में बंधी गाय का गर्भपात हो गया। इसके बाद मंगलवार को बटनलाल ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेजकर आरोपित हकीम के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था।

न्यूज़ सोर्स : Bhopal Crime News: Accused of brutally beating neighbor's pregnant cow arrested