Bhopal News: कलेक्टर काैशलेंद्र विक्रम सिंह को लगी तो उन्होंने प्रशासनिक अमले को कार्रवाई के निर्देश दिए। मौके पर एसडीएम हुजूर एवं तहसीलदार दिलीप कुमार चौरसिया अमले के साथ पहुंचे।

हुजूर तहसील में भूमाफिया द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर प्लाटिंग की जा रही थी। जब इसकी जानकारी कलेक्टर काैशलेंद्र विक्रम सिंह को लगी तो उन्होंने प्रशासनिक अमले को कार्रवाई के निर्देश दिए।अमले ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए शासकीय भूमि को अतिक्रमण कारियों से मुक्त कराया है।भूमि की कीमत लगभग एक करोड़ 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार हुजूर तहसील के ग्राम खजूरी सड़क के खेतलाखेड़ी में स्थित शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा तार फेंसिंग कर कब्जा कर लिया गया था जहां वह अवैध रूप से प्लाट बेच रह थे। इससे मौके पर एसडीएम हुजूर एवं तहसीलदार दिलीप कुमार चौरसिया अमले के साथ पहुंचे। जहां प्रशासनिक अमले ने लगभग 1.170 हैक्टेयर गोहा मद की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। जिसकी कीमत एक करोड़ 20 लाख रुपये बताई जा रही है।एसडीएम आशुतोष शर्मा ने बताया कि अज्ञात भूमाफिया द्वारा कब्जा किया गया था। जिनकी पहचान कराई जा रही है इसके बाद उनके खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। इसके अलावा हुजूर तहसील में अतिक्रमण के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

न्यूज़ सोर्स : Bhopal News: Administration removed encroachment from government land worth one crore