इस कंपनी का मालिक रेलवे, पुलिस व वन विभाग को वायरलेस सेट सप्लाई करता है, जिनमें चाइनीज जासूसी साफ्टवेयर होने का शक।

 भोपाल। शहर के गुलमोहर इलाके में भारती कम्युनिकेशन के संचालक के घर पर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात सीसीआइ (भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग) और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने औचक छापमार कार्रवाई की। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस कंपनी का संचालक गुरुवेश कुमार वायरलेस सेट की सप्लाई रेलवे, पुलिस और वन विभाग जैसे महकमों में करता है। इन उपकरणों में चाइनीज जासूसी साफ्टवेयर इस्तेमाल किए जाने का शक है। गुरुवेश कुमार इंडियन रेलवे, एमपी और छत्तीसगढ़ पुलिस के अलावा महाराष्ट्र मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के वन विभाग को भी इक्विपमेंट सप्लाई करता है। इस छापामार कार्रवाई में कुछ और केंद्रीय जांच एजेंसियां भी शामिल हो सकती हैं। News updating...

न्यूज़ सोर्स : Bhopal News: CCI and ED raid against Bharti Communication operator