Bhopal News: करीब 4616 वकील अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । जिला बार चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पांच समेत कुल 96 उम्मीदवार है।

Bhopal News: भोपाल। भोपाल जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है। भोपाल जिला अभिभाषक संघ के द्वि-वर्षीय निर्वाचन वर्ष 2023-25 के लिए मतदान चल रहा है। मध्यप्रदेश स्टेट बार कौंसिल की वेरीफिकेशन लिस्ट के अनुसार 4616 अधिवक्ता मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।

 

इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव, कोषाध्यक्ष एवं पुस्तकालयाध्यक्ष तथा पुरुष/महिला कार्यकारिणी सदस्य के 30 पदों हेतु 96 प्रत्याशी मैदान में है। मुख्य चुनाव अधिकारी रविंद्र तिवारी ने बताया कि निर्वाचन को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए 17 अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी एवं लगभग 125 निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। वहीं निर्वाचन हेतु वोटिंग सोमवार को सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक जिला न्यायालय परिसर भोपाल में आयोजित की गई है। मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए 20 हजार वर्गफुट में पंडाल लगाया गया है और 100 पोलिंग बूथ निर्मित किये गए है साथ ही निर्वाचन की संपूर्ण प्रकिया को पारदर्शिता प्रदान करने के लिये वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है।

न्यूज़ सोर्स : Bhopal News: Voting begins for Bhopal District Bar Association elections