ग्राम भैंसा तथा झिला के शक्ति केन्द्र की बैठक में शामिल हुये राजस्व एवं परिवहन मंत्री

भोपाल। ग्राम भैंसा तथा झिला में शक्ति केन्द्र की बैठक आयोजित की गई जिसमें राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुये। राजस्व एवं परिवहन गोविंद सिंह राजपूत ने बैठक में आये सभी भाजपा के पद अधिकारी एवं बूथ प्रभारी, बीएलओ, महामंत्री एवं कार्यकर्ताओं का गमछा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का नया निर्माण हुआ है 21वीं सदी का भारत अब नई सोच नई अप्रोच के साथ काम कर रहा है। श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग सम्मान किया है भाजपा ने जमीन पर काम करके दिखाया है गांव गांव में सड़कों का जाल, हर वर्ग के लिये योजनायें महिला सशक्तिकरण शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्णय ऐसे उदाहरण है जिससे पता चलता है कि राष्ट्रहित के बारे में जो पार्टी काम करती है वह झूठे वादे नहीं काम करके दिखाती है भाजपा ऐसी ही पार्टी है जो सबके साथ सबके विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। श्री राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश नित नये आयाम गढ़ रहा है। लाड़ली बहना योजना ने महिला सशक्तिकरण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है इतना ही नहीं लाड़ली बहना योजना में भविष्य में 3000 की राशि की जायेगी। श्री राजपूत ने कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों का आवाहन करते हुये कहा कि किसी के बहकावे में ना आये विकास के लिये संकल्पित पार्टी भाजपा के साथ अपना विकास सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री श्री राजपूत ने भोजन किये।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष कमल पटेल ,राकेश दुबे सिहोरा, सुरेंद्र पप्पू राय , रण बहादुर  राजपूत,गोविंद सिंह वटयावदा,अरविंद  सिंह टिंकू राजा,गोलू राय  शैलेंद्र श्रीवास्तव,अनिल श्रीवास्तव , विष्णु कुर्मी  ,रामजी पटेल, जितेंद्र राजपूत ,अमर सिंह गोविंद अहिरवार ,आजाद सिंह ठाकुर ,राजू जैन,विजय कुर्मी सहित सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ता बूथ प्रभारी, बीएलओ महामंत्री केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : bjp-has-respected-every-class-govind-singh-rajput