पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा चल रहे आई पी एल क्रिकेट मैच को दृष्टिगत रखते हुये पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे व नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम के मार्ग दर्शन में क्राईम बा्रंच एंव थाना अधारताल की टीम द्वारा क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले 1 सटोरियें को पकडा गया है।

 जबलपुर थाना प्रभारी अधारताल विजय कुमार विश्वकर्माा ने बताया कि दिनांक 8-5-24 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि न्यू कंचनपुर तीन पुलिया के पास अधारताल में चंद्रशेखर प्रजापति अपने मकान की छत में आईपीएल क्रिकेट सट्टा का हिसाब किताब कर रहा है सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई न्यू कंचनपुर तीन पुलिया के पास अधारताल एक मकान की छत में एक व्यक्ति क्रिकेट मेच का सट्टा लगाते मोबाइल पर मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर कपड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम चंद्रशेखर प्रजापति उम्र 40 वर्ष निवासी न्यू कंचनपुर गांधीनगर तीन पुलिया अधारताल बताया एवं क्रिकेट मैच का सट्टा मोबाइल पर खिलाना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से एक वीवो कम्पनी, रेडमी कम्पनी के मोबाइल एवं 3 की पेड मोबाइल मिले, 2 टच स्क्रीन मोबाइल में क्रिकेट सट्टा की एप क्रिकेट लाईन गुरू एप डाउनलोड है जो ओपन है जिसका क्रिकेट मैच लखनऊ सुपर जाईन्टस एवं सनराईजर हैदराबाद का मैच खेला जा रहा था जिस पर बाल एवं चौका, छक्का और टोटल स्केार , मैच पर पैसों का दाव लगाकर सटटा खिला रहा था जिससे सभी 5 नग मोबाइल एक सट्टा पर्ची पेन एवं नगदी 20 हजार रूपये जप्त किये गये, आरोपी ने पूछताछ पर शुभम सिद्धा निवासी मिलौनीगंज छोटे फुहारा के द्वारा इस काम के मजदूरी के रूप में कुल रकम का 3 प्रतिशत रूपये देना बताया, आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 सट्टा एक्ट एंव 109 के तहत कार्यवाही की गई।

न्यूज़ सोर्स : Bookies arrested while betting on IPL cricket, 5 mobile phones and Rs 20 thousand in cash seized