'Emergency' और 'Azaad' की बॉक्स ऑफिस जंग, दोनों फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी
Box Office: सिनेमाघरों में 17 जनवरी 2025 यानी आज एक साथ दो-दो फिल्मों ने दस्तक दी है. दो फिल्मों का साथ रिलीज होना मतलब दोनों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जंग शुरू होना. एक तरफ कंगना रनौत की फिल्म 'Emergency' रिलीज हुई है. वहीं दूसरी तरफ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की फिल्म 'Azaad' भी थिएटर में लग चुकी है. 'Azaad' के जरिए राशा और अमन फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर और गानों ने लोगों के बीच अच्छा-खासा बज भी बनाया हुआ है. वहीं कंगना की 'Emergency' रिलीज के पहले से ही विवादों का हिस्सा बनी हुई है. चलिए जानते हैं कि पहले दिन कौन-सी फिल्म ज्यादा कमाई कर पाएगी.
कंगना रनौत के स्टार पावर का असर
कंगना रनौत एक बड़ी स्टार हैं और इस बात में भी कोई शक नहीं है कि वो अच्छी एक्ट्रेस भी हैं. कंगना अपनी एक्टिंग से सभी को कई दफा इंप्रेस कर चुकी हैं. 'Emergency' के प्री-सेल्स की बात करें तो ये राशा और अमन की फिल्म 'Azaad' से ज्यादा हैं. हालांकि बाकी फिल्मों के मुकाबले दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग ने कोई कमाल करके नहीं दिखाया है. एडवांस बुकिंग की रेस में फिलहाल कंगना रनौत की 'Emergency' आगे चल रही है.
पहले दिन 'Emergency' कमा लेती इतने करोड़
'Emergency' को खुद कंगना ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में उनके साथ दिग्गज सितारों की टोली नजर आने वाली है. फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन जैसे सितारे मौजूद हैं. 'Emergency' के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन की बात की जाए कंगना की फिल्म ओपनिंड डे पर 3 से 5 करोड़ का कारोबार कर सकती है. हालांकि रात 10.30 बजे तक फाइनल प्रीडिक्शन भी सामने आ जाएगा.
'Azaad' से डेब्यू करने जा रहे राशा और अमन
राशा थडानी और अमन देवगन की फिल्म 'Azaad' कमाई के मामले में शायद कंगना रनौत की फिल्म से मात खा जाएगी. दोनों ही फिल्मों एक-दूसरे से काफी अलग है. वहीं कंगना का फैन बेस राशा और अमन पर भारी पड़ सकता है. 'Azaad' रिलीज के पहले दिन 1 से 2 करोड़ की कमाई कर सकती है. इस फिल्म पर यंग जनरेशन की निगाहें टिकी हुई हैं. हालांकि अभी फाइनल प्रीडिक्शन के आंकड़े आने बाकी हैं.