Chalte-Chalte Indore: चलते-चलते, उज्ज्वल शुक्ला

 

 

 

 

इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर जिस प्रकार की खींचतान देखी गई, वैसी पहले किसी पद को लेकर नहीं मची थी। लंबी खींचतान के बाद आखिर सुरजीत सिंह चड्ढा को शहर अध्यक्ष की कमान सौंपी गई। कमान मिलते ही सुरजीत भी पूरे उत्साह से अपने काम में जुट गए हैं। एक चाय सुरजीत संग, इसी उत्साह और काम का हिस्सा है। सुरजीत के शहर कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही घर बैठ चुके कई पुराने कांग्रेसी भी घर से निकल आए हैं। वे सुरजीत के सुर में खूब सुर तो मिला ही रहे हैं और डैडी जी (स्व. उजागर सिंह) की उदारता-महानता के पुराने किस्से भी सुना रहे हैं। एक चाय सुरजीत संग में कई ऐसे चेहरे नजर आए जो पिछले कुछ सालों से पार्टी की गतिविधि से किनारा कर चुके थे। सुरजीत के इस आयोजन की राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा है।इन दिनों सबसे ज्यादा हलचल इंदौर की अयोध्या कही जाने वाली विधानसभा चार में दिखाई दे रही है। अयोध्या में पिछले करीब 30 साल से गौड़ परिवार का वर्चस्व रहा है। पिछले चुनाव तक चार नंबर में गौड़ परिवार के अलावा कोई भी किसी प्रकार का आयोजन नहीं करता था। अब हालात यह है कि जिसे भी मौका मिल रहा है, वो चार नंबर में आयोजन करवा रहा है। अपने क्षेत्र में अन्य नेताओं के बढ़ते दखल ने गौड़ परिवार को बेचैन कर दिया है। इस बेचैनी में वे या उनके समर्थक पिछले दिनों कई बार अपना आपा भी खो चुके हैं। नगर-निगम चुनाव के समय से शुरू हुआ मारपीट के मामलों का सिलसिला अभी भी जारी है। इन मामलों की शिकायतें भोपाल से लेकर दिल्ली तक हो चुकी है। विधानसभा चुनाव को अभी समय है, पर गौड़ खेमा अभी से बेचैन नजर आ रहा है।

न्यूज़ सोर्स : Chalte-Chalte Indore: Now Surjeet is matching tune to tune