मुख्यमंत्री ने किया विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण, जनसभा को किया संबोधित

मुख्यमंत्री डॉ यादव की उपस्थिति में बड़ी संख्या में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए नेतागण

एयरस्ट्रिप इमलीखेड़ा से ईएलसी चौक (कार्यक्रम स्थल तक) जन आभार यात्रा निकाली गयी

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि 163 से ज्यादा सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है इसलिए आभार मानता हूं।

*दुनिया की कोई भी ताकत मध्यप्रदेश के विकास को रोक नहीं सकती है, यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश आगे बढ़ेगा*

*लगभग 104 करोड रुपए से ज्यादा की राशि के शिलान्यास, लोकार्पण और भूमि पूजन किये*

*ये मोदी जी का समय है और भाजपा की सरकार है, गरीबों की सरकार है. किसी ड्राइवर का अपमान हो जाए और मुख्यमंत्री हाथ पैर हाथ धरा बैठा रह जाए ये कभी हो सकता है क्या, असंभव।*

मोदी जी के रहते 25 करोड़ से ज्यादा गरीब लोग गरीबी रेखा से बाहर आए, लगभग 2.5 करोड़ से ज्यादा की आबादी हमारे मध्यप्रदेश की गरीबी रेखा से बाहर आई

*कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि कई लोगों के मन डोल रहे हैं, आज नहीं तो कल वो हमारे परिवार में सम्मिलित होंगे, दुनिया में कोई रोक नहीं सकता*

उन्होंने कहा कि *किसी भी सेक्टर में मध्यप्रदेश कभी पीछे नहीं रहेगा.

हम सब भारत मां के लाल, भेदभाव का कहां सवाल

*मध्यप्रदेश के अंदर लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन कांग्रेसी की सरकार में रहते मध्यप्रदेश की हालात क्या थी ?*

अभी बजट हमारा पूरा नहीं आया है। बजट जुलाई में आएगा।

*मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि प्रदेश सरकार संकल्प पत्र का अक्षरसः पालन करेगी। संकल्प पत्र की सारी घोषणाओं को लागू करेंगे।*

*मोदी जी को तीसरी बार सरकार बनाने के लिए, भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाने के लिए संकल्प करें।*


*मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष बुधवार को छिंदवाडा में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव श्री उज्जवल सिंह चौहान, पांढुर्णा नगर पालिका अध्यक्ष श्री संदीप घाटोडे एवं नगर पालिका के पार्षद गणों, पांढुर्ना जिले के जनपद सदस्यों तथा 16 सरपंचों, 1 जनपद सदस्य सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बडी संख्या में कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की...
इस दौरान छिंदवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विवेक बंटी साहू एवं पांढुर्ना जिलाध्यक्ष श्रीमती वैशाली महाले उपस्थित रहे।

*मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भाजपा परिवार में शामिल होने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं दी*

न्यूज़ सोर्स : Chief Minister participated in 'Jan Abhaar Yatra' organized in Chhindwara district