कमलाराजा अस्पताल में आगजनी की घटना की जाँच के कलेक्टर ने दिए आदेश
ग्वालियर: शहर के कमलाराजा अस्पताल में शनिवार देर रात आग लगने की घटना सामने आई. आग लगते ही प्रशासन हरकत में आया. कलेक्टर रुचिका चौहान खुद मौके पर पहुंचीं और स्थिति को संभाला. अस्पताल के मरीजों को तुरंत दूसरे वार्ड में सुरक्षित पहुंचाया गया. राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई... लेकिन अगर कहीं पर थोड़ी चूक होती तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी. इसे लेकर अब कलेक्टर ने इस मामले की पूरी जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए एक जांच दल भी बनाया गया है, जिसे 5 दिन में रिपोर्ट तैयार कर देने को कहा गया है.
किन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई ?
जांच के लिए जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी मिली है, उनमें ये नाम शामिल हैं : SDM झांसी रोड विनोद सिंहCSP इंदरगंज रॉबिन जैनजयारोग्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधीर सक्सेनाCMHO डॉ. सचिन श्रीवास्तवनगर निगम फायर अधिकारी अतिबल सिंह यादवलोक निर्माण विभाग से आयुषि सचानविद्युत सुरक्षा विभाग से आर. एस. वैश्य
किस बात की जांच होगी ?
मालूम हो कि कलेक्टर ने साफ कहा है कि लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, अस्पताल में स्थिति सामान्य है. जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आग लगने की असली वजह क्या थी और इसमें किसकी गलती थी. बता दें कि कलेक्टर ने जांच के लिए 9 मुख्य बिंदु तय किए हैं. जिसमें नौ सवाल शामिल हैं.
1. आग कैसे और कहाँ से लगी?
2. कितनी सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान हुआ?
3. क्या अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम था या नहीं?
4. क्या अस्पताल का स्टाफ आग बुझाने के लिए प्रशिक्षित था?
5. क्या अस्पताल के पास बिजली सुरक्षा से जुड़ा प्रमाण-पत्र था?
6. क्या बिजली से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था पूरी थी?
7. कितना नुकसान हुआ?
8. इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है?
9. और कहाँ पर क्या लापरवाही हुई?