मप्र विधानसभा से नेहरूजी की तस्वीर हटाने को लेकर कांग्रेस विधायकों का धरना

धरने के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, वरिष्ठ विधायक बाला बच्चन सहित पूरे विधायक मौजूद थे।
भोपाल। कांग्रेस विधायक पंडित जवाहरलाल नेहरु की तस्वीर लेकर विधानसभा पहुंचे । विधान सभा के बाहर विधायकों ने धरना भी दिया। विधान सभा के प्रवेश द्वार पर रही सभी से तस्वीर ले ली गई है। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, वरिष्ठ विधायक बाला बच्चन सहित पूरे विधायक मौजूद थे।
मध्यप्रदेश विधानसभा से पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हटाये जाने के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया।
सभी ने मांग की है कि मध्य प्रदेश विधानसभा में दोबारा राष्ट्र निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर लगाई जाए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि नेहरू जी की तस्वीर हटाने के बजाय साथ में अगर संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर लगा दी जाती तो सदन की शोभा बढ़ जाती। आज की भाजपा ने समूचे देश के प्रजातंत्र की तस्वीर को ही धूमिल कर दिया है।