क्रेजी क्लब ने मनाया अनेकता में एकता प्रोग्राम

(रिपोर्टर दानिश खान)
राजधानी भोपाल में शुक्रवार को क्रेजी क्लब वूमेन ने अनेकता में एकता का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे क्लब की महिलाओं ने भाग लिया ।क्लब की
नीरजा अरोरा ने बताया कि क्रेजी क्लब के सभी दोस्त एक साथ मिलकर देश के अलग अलग राज्यों के त्यौहार को एक साथ मनाया जाता है जिसे अनेकता में एकता नाम दिया गया है। उन्होंने बताया हमारे हिन्दू पंचाग के अनुसार चैत्र मास के प्रथम दिन नववर्ष मनाया जाता हैं
उसी उपलक्ष में अलग अलग राज्यों के परिधान पहन के हम सभी क्लब के सदस्य तैयार भी होते हैं जैसे केरल की कसावु साड़ी ,असम की मेखला , बनारसी, मराठा, सलवार कमीज आदि क्योंकि कहीं गुड़ि पड़ वा ,- तो कहीं उगादी, कहीं चैती चांद, कहीं बिहू तो कहीं बैसाखी आदि नामों सें जाना जाता है। हम इन्हीं नामों के साथ ,अलग अलग राज्यों के नववर्ष एक साथ मना रहे हैं। इसके साथ ही हमने नवरात्री, रामजन्म - हनुमान जयन्ती भी मनाया। हमने सजावट भी इसी तरह करी थी जैसे रामदरबार सजाया गुड़ि पड़वा के लिए सजाया,
हनुमान जयंती की सजावट , मातारानी का दरबार आदि इस तरह सभी त्यौहारों की झांकी सजाई थी।साथ ही साथ राम भजन ,माता रानी के भजन, नृत्य आदि भी शामिल किए। और साथ ही साथ इस कार्यक्रम में कुछ हमारे त्यौहारों से संबंधित सवाल भी थे, जिनके सही जवाब पर ढेर सारे ईनाम भी थे क्लब के सदस्य में मौजूद रही अनामिका कुमार, प्राची पांडे, सुनीता व्यास, नीरजा अरोरा, संगीता मिश्रा ,नीरू, वानी सभी ने मिलकर इस प्रोग्राम को तैयार किया ।