हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस मोहम्मद अनवर सिद्दीकी कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे बीमारी के चलते गुरुवार की शाम बंसल हॉस्पिटल में श्री सिद्दीकी का इंतकाल हो गया पूर्व जस्टिस मोहम्मद अनवर सिद्दीकी का जनाज़ा शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे उनके निवास ईदगाह हिल्स से जहांगीराबाद के हाता कल्लाशा कब्रिस्तान लाया जाएगा और उनके जनाजे की नमाज मस्जिद नानी साहिब के शेड में अदा की जाएगी उसके बाद हाताकल्लाशा कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ख़ाक़ किया जाएगा खुश मिजाज मददगार बहुत सहज और सामाजिक श्री सिद्दीकी ने लंबे समय तक जुडिशरी में अपनी सेवाएं दी हैं और आपने कई अच्छे फैसले दिए हैं श्री सिद्दीकी का निधन समाज के लिए एक अपूर्ण क्षति श्री सिद्दीकी अपने पीछे भरा परिवार छोड़ गए हैं घर में उनकी पत्नी सहित बेटे युसूफ सिद्दीकी दो बेटियां है उनके निधन पर उनके रिश्तेदार मिलने वाले और समाज के एक बड़े तबके ने शोक व्यक्त किया है

न्यूज़ सोर्स : Death of former High Court Justice Anwar Siddiqui Saheb