बिलासपुर । हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति द्वारा आज बुलाई गई महा बैठक को नागरिको और संगठनों का समर्थन मिला। सभी ने सर्व सम्मत निर्णय लिया कि हवाई सुविधा आंदोलन का विस्तार होगा इसके तहत रायपुर में हवाई सुविधा मार्च किया जाएगा। साथ ही अविभाजित जिले की हर तहसील में धरना आंदोलन किये जाएंगे। गौरतलब है कि एयरपोर्ट के लिए मार्च 2021 से धरना शुरू हुआ था और सप्ताह में 8 फ्लाइट प्रयागराज, जबलपुर और दिल्ली के लिए चला करती थी। परन्तु आज केवल सप्ताह में दो दिन दिल्ली और कोलकाता की फ्लाइट ही है और शेष दिन उड़ान बंद हैं। समिति के अनुसार आज जो शेडूल जारी हुआ है वो पहले चल रही फ्लाइट से कम है। पहले जबलपुर और प्रयागराज फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन थी जो अब घटा कर 2 कर दी गई है। इसी तरह अब दो दिन दिल्ली की उड़ान पहले जगदलपुर फिर जबलपुर होकर दिल्ली जायेगी और लगभग 6 घंटे का समय लेगी समिति ने बिलास बाई केवट एयर पोर्ट के साथ मजाक बंद करने की मांग की है
आज की महाबैठक में सेना से जमीन वापसी में हो रही देरी और 4 सी एयरपोर्ट की डीपीआर अब तक नहीं बनाये जाने और नाईट लैंडिंग में देरी पर भी आक्रोश व्यक्त किया। बैठक में सुदीप श्रीवास्तव, राहुल तिवारी, राघवेंद्र सिंह, चित्रकान्त श्रीवास, शैलेश शर्मा, बबलू गोस्वामी,खुशाल वाधवानी, देवेन्द्र मिश्रा, महेश दुबे, सीमा पांडे, रश्मि आशीष सिंह, मनोज श्रीवास सहित बड़ी संख्या में नागरिक, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और युवा शामिल थे।