सुरक्षा के लिए दिल्ली की सीमाएं सील
नई दिल्ली | आतंकी हमले की धमकी के बाद दिल्ली पुलिस और केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने गणतंत्र दिवस समारोह के चलते दिल्ली में कड़े बंदोबस्त कर दिए हैं। दिल्ली को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस, पैरा मिलिट्री, एनएसजी, एसपीजी व सेना के कमांडो के अलावा सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां के जवानों को तैनात किया गया है। समारोह के चलते दिल्ली की सीमाएं सील है और जमीन से आसमान तक सुरक्षा बलों का कड़ा पहरा रहेगा।
दिल्ली की सुरक्षा के मद्देनज़र मंगलवार रात 12 बजे दिल्ली की सभी सीमाएं सील कर दी गई है। पुलिस बैरिकेड़ लगाकर वाहनों की सघन तलाशी लेने के बाद केवल जरूरी काम वाले लोगों को ही दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है। समारोह संपन्न होने तक यह स्थिति सुरक्षा के मद्देनज़र बनी रहेगी।