गाजियाबाद । शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के राजीव कॉलोनी डीएलएफ में टैरेस कैफे की आड़ में अवैध हुक्का बार पकड़ा है। हुक्का बार का संचालन दिल्ली की युवती कर रही थी। पुलिस ने तीन ग्राहक और संचालिका को गिरफ्तार कर 11 हुक्के बरामद किए हैं। एक्स पर हुक्का बार का वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस की नींद टूटी। तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। एक्स पर हिंदू गौरव नाम के एक्स अकाउंट से बुधवार दोपहर को एक 18 सेकेंड का वीडियो अपलोड किया गया। इसमें दिख रहा है कि टैरेस कैफे की आड़ में बैठकर युवक हुक्का गुड़गुड़ा रहे हैं। लाइटें जल ही रहीं। अलग-अलग टेबल पर युवक और दिख रहे हैं। वीडियो के साथ संदेश लिखा गया है कि गाजियाबाद में अवैध हुक्का बार का संचालन हो रहा है। यह वीडियो शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के राजीव कॉलोनी डीएलएफ का बताया गया है। वीडियो प्रसारित होने के बाद शालीमार गार्डन पुलिस की नींद टूटी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा। पुलिस ने वहां से एक संचालिका और तीन ग्राहक को गिरफ्तार किया। संचालिका की पहचान दिल्ली नंदनगरी की नंदिनी के रूप में हुई। ग्राहक नंदनगरी दिल्ली के दीपक कुमार, गर्भित, रूद्रप्रयाग उत्तराखंड के रोहित हैं। पुलिस की ओर से सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि एक माह पूर्व ही युवती ने यहां पर किराये पर जगह लेकर कैफे खोला था। यह स्थान डीएफएफ कॉलोनी में है। जो दिल्ली से मार सौ मीटर की दूरी पर है। दिल्ली से कम किराये में यहां पर स्थान लेकर युवाओं को नशा परोसा जा रहा था। लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।