धनश्री वर्मा का नया गाना 'देखा जी मैंने देखा' हुआ रिलीज
भारत के स्टार क्रिकेट युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का फाइली रिश्ता खत्म हो रहा है. 20 मार्च यानी आज दोनों का मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक फाइनल होगा. रिश्ते को खत्म करने के आखिरी दिन धनश्री और चहल दोनों ही कोर्ट पहुंचे. इसी बीच धनश्री वर्मा का एक गाना सुर्खियां बटोर रहा है. तलाक वाले दिन धनश्री वर्मा का गाना ‘देखा जी मैने देखा’ रिलीज हुआ है.
गाने को टी-सीरीज ने हाल ही में रिलीज किया है. इसमें धनश्री वर्मा के साथ इश्वाक सिंह नजर आ रहे हैं. इस गाने को जानी और ज्योति नूरन ने आवाज दी है. अपनी असल जिंदगी में उतार-चढ़ाव का सामना कर रहीं धनश्री को गाने में प्यार में धोखा मिला है. गाने में दिखाया गया है कि शक और नफरत ने उनकी जिंदगी को उजाड़कर रख दिया.
धनश्री को प्यार में मिला धोखा
3 मिनट 48 सेकेंड के इस गाने को यूट्यूब पर दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. गाने की शुरुआत में धनश्री वर्मा और इश्वाक एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए दिखते हैं और साथ में खुशियां मनाते हैं. लेकिन बाद में सब कुछ बदल जाता है. धनश्री को प्यार में धोखा मिलता है. गाने के बोले हैं, ‘देखा जी देखा मैंने दिल का रोना देखा…गैरों के बिस्तर पे अपनों का सोना देखा.”
धनश्री बोलीं- मेरी अब तक की सबसे इमोशनल परफॉर्मेंस
धनश्री वर्मा ने टी सीरीज के साथ काम करने पर खुशी जाहिर की है और उम्मीद जताई कि उनका गाना लोगों को पसंद आएगा. धनश्री वर्मा ने गाने में अपनी परफॉर्मेंस को अब तक की सबस इमोशनल परफॉर्मेंस भी बताया है. उन्होंने कहा, ”हर कलाकार इस तरह के गानों के दौरान अपनी क्षमता दिखाना चाहता है.”
गाने का डायरेक्शन ध्रुवल पटेल और जिगर मुलानी ने मिलकर किया है. गाने के बोल जानी ने लिखे हैं और उन्होंने इसे गाया भी है. जबकि उनका साथ दिया है ज्योति नूरन ने. इसमें संगीत दिया है बनी ने. गाने की शुरुआत एक बेहतरीन रिश्ते के साथ होती है. इसके बाद धोखा और नफरत इसे एक अलग मोड़ पर ले जाते हैं. ‘देखा जी देखा मैंने’ को ‘पिंक सिटी’ जयपुर के बाहर फिल्माया गया है.
2020 में हुई थी चहल-धनश्री की शादी
धनश्री वर्मा ने बतौर डांसर अपनी पहचान बनाई है. लॉकडाउन के दौरान वो युजवेंद्र चहल के करीब आई थीं. दोनों ने एक दूसरे को डेट करने के बाद 2020 में शादी कर ली थी. लेकिन कई दिनों से दोनों के तलाक की खबरों ने तूल पकड़ा था. अब दोनों ऑफिशियली तलाक ले रहे हैं.