भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का फिलहाल मानसून सत्र चल रहा है। आज सत्र का चौथा दिन है। सुबह ग्यारह बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर प्रश्नकाल के बाद फिलहाल ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा शुरू हुई। उप मुख्यमंत्री, वित्त जगदीश देवड़ा ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किया था, जिस पर आज सदन में चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायक बजट पर अपनी राय व्यक्त करेंगे। वहीं, नर्सिंग घोटाले को लेकर विपक्ष के तीखे तेवर बरकरार हैं और आज भी इस मुद्दे पर सदन में हंगामे के आसार हैं। आज विधानसभा में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत बजट पर सामान्य और विभागवार चर्चा होगी। इसके बाद विभागों की अनुदान मांगों को पारित किया जाएगा।

 

न्यूज़ सोर्स : Discussion on budget in MP Assembly today, Timarni MLA arrived with sack of moong.