दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को विनियमित करने दैवेभो एवं स्थाईकर्मियों की सेवाकाल में मृत्यु होने पर उनके आश्रितों नियुक्ति देने सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठ गए है कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है और विवि की गैलरी में धरना दे रहे हैं ।

 

ये कर्मचारी पिछले माह भी धरने पर चले गए थे

विवि के रजिस्टर डॉक्टर मोहन सेन के द्वारा 4 मांगे मानने और 30 अगस्त तक आदेश जारी करने का लिखित आश्वासन देने के बाद भी रजिस्टर ने संबंधित मांगों के आदेश जारी नहीं किए हैं इसलिए कर्मचारियों को भूख हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है

न्यूज़ सोर्स : Employees of Rajiv Gandhi Technological University sit on strike