मौसम बदलते का असर सिर्फ त्वचा पर ही नहीं नजर आता, बल्कि इसके चलते बालों की क्वॉलिटी और क्वांटिटी पर भी फर्क पड़ता है। पोषण के साथ हेयर केयर की कमी के चलते बालों का टूटना- झड़ना हर एक मौसम में जारी रहता है। साथ ही केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स भी इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। झड़ते बाल सिर्फ खूबसूरती ही कम नहीं करते, बल्कि ये कॉन्फिडेंस भी डाउन करने का काम करते हैं। ऐसे में हेयरफॉल कंट्रोल करने और बालों की चमक, थिकनेस को बढ़ाने का आज हम एक ऐसा फॉर्मलूा लेकर आए हैं, जो है बेहद असरदार।

झड़ते बालों की प्रॉब्लम दूर करने में मेथी दाने और करी पत्ते का इस्तेमाल सालों से किया जा रहा है। इसके अलावा प्याज और नारियल तेल भी बालों से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान हैं। इन सारी चीजों को मिलाकर एक ऐसा तेल बनाएंगे, जिसके नियमित इस्तेमाल से बाल हो जाएंगे लंबे, घने व मजबूत। 

ऐेसे बनाएं हेयर फॉल करने वाला ऑयल

  • इस तेल को बनाने के लिए 1 प्याज को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • करी पत्ते को धोकर सुखा लें।
  • एक पैन को गर्म करें। इसमें 1 कप के बराबर नारियल तेल डालकर गर्म कर लें।
  • अब उसमें धोए और सुखाए हुए 10 से 15 करी पत्ते, कटा हुआ प्याज, 2 से 3 गुड़हल का फूल डालें।
  • इस मिश्रण में 1 चम्मच मेथीदाना डालकर कम से कम दो मिनट और पकाएं। प्याज और करी पत्ते का रंग जब तक पूरी तरह से बदल न जाए। 
  • फिर गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने के लिए रख दें।
  • ठंडा होने के बाद तेल को छानकर एक कांच की बॉटल में स्टोर कर लें और बालों पर अप्लाई करें। 
  • बालों को धोने से पहले इसे स्कैल्प पर अप्लाई करें और फिर 30 मिनट के बाद बालों को धो दें। 
  • महीने भर नियमित रूप से इस्तेमाल करें और फर्क देखें।