लखीमपुर खीरी जिले की धौरहरा तहसील में राशन का बड़ा घोटाला सामने आया है। जटपुरवा और जुगुनूपुर के कोटेदारों ने गरीबों के लिए राशन को बाजार में बेचकर 375 क्विंटल राशन का घोटाला किया है। शिकायत पर एसडीएम ने दोनों कोटे की दुकानें निलंबित कर कोटेदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।जटपुरवा ग्राम पंचायत के कोटेदार प्रेम कुमार ने गरीबों का 80 क्विंटल और जुगुनूपुर के कोटेदार राजेश कुमार ने 297 क्विंटल राशन की कालाबाजारी की है। राशनकार्ड धारक अपना राशन लेने पहुंचे तो दोनों कोटेदार मशीन में फिंगर न लगने की बात कहकर कार्ड धारकों को लौटा दिया। कई दिन राशन न मिलने पर कार्डधारकों को संदेह हुआ तो एसडीएम धौरहरा राजेश कुमार से शिकायत की। एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक ललित पाठक को जांच सौंपी।पूर्ति निरीक्षक जांच करने पहुंचे तो दोनों कोटेदारों के गोदाम खाली मिले। पूर्ति निरीक्षक ने रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी। जिस पर एसडीएम राजेश कुमार ने दोनों आरोपी कोटेदारों की राशन की दुकान निलंबित कर दी और जिलाधिकारी के आदेश पर कोटेदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई। दोनों के विरुद्ध 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।