(मुजम्मिल हुसैन)

दिनॉक 27-5-24 को कार्यालय कलेक्ट्रर (शिक्षा) जबलपुर के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों पर 9 थाने ओमती, बेलबाग, संजीवनी नगर, ग्वारीघाट, गोराबाजार, माढोताल, तिलवारा, बरेला, भेडाघाट में धारा 420, 409, 468, 471, 120 बी भादवि के 11 अपराध पंजीबद्ध कर 21 आरोपी को गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था आज दिनॉक 30-5-24 को 16 आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर हैं।

जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, की उपस्थिति में आज दिनॉक 30-5-24 को शाम 7-30 बजे पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में अपराधों की विवेचना कर रहे सभी थाना प्रभारियों एवं सम्बंधित राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली गयी

जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा बैठक में विवेचना के सम्बंध मे एक एक थाना प्रभारी से चर्चा करते हुये विवेचना के दौरान आये तथ्यों की जानकारी ली गयी एवं आगामी विेवेचना के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

न्यूज़ सोर्स : Jabalpur Superintendent of Police Aditya Pratap Singh held a meeting with the station in-charges and concerned gazetted officers who are investigating 11 crimes registered in 9 police stations on the reports submitted by the office of Collector (Education