दिल्ली में 72 वर्षों में सबसे ठंडी रही जनवरी
नई दिल्ली। इस बार दिल्ली की सर्दी भी खूब 'गर्मी' दिखा रही है। एक के बाद एक नया रिकार्ड बना रही है। पहले जनवरी में बारिश ने 122 सालों का रिकार्ड तोड़ा, फिर ठंड ने 72 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया। कोहरा इस बार 30 सालों में सबसे कम पड़ा है। 18 दिनों तक बादलों ने ऐसा डेरा डाले रखा कि न सूरज निकल पाया और न धूप खिल पाई। आलम यह कि इस बार की जनवरी 72 सालों की दूसरी सबसे ठंडी जनवरी रही है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिसंबर-जनवरी में औसतन 52 दिन (570 घंटे) कोहरा पड़ता है, जबकि इस बार 25 जनवरी तक 45 दिन (252 घंटे) ही कोहरा पड़ा। इससे पहले 1991-92 में यह 44 दिन (255 घंटे) रहा था। हालांकि, माह के चार दिन अभी शेष हैं, लेकिन विभाग का कहना है कि अब ज्यादा कोहरा पडऩे की संभावना नहीं है।