भोपाल संभाग क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्वर्गीय श्री हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता (90 ओवर्स ) मे पहला मैच एल बी एस और अकीरा क्रिकेट अकादमी के मध्य खेल गया जिसमे अकीरा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। और खेल के पहले दिन मैं पहले बल्लेबाजी करते हुए एल बी एस की पूरी टीम 65 ओवर मे 261 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाबी पारी खेलने उतरी अकीरा क्रिकेट अकादमी ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 15 ओवर मे 2 विकेट खोकर 26 रन बना लिए थे। गौरव पाटीदार 14 रन और कुणाल 1 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद थे आज दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर कल के नाबाद बल्लेबाज कुणाल 14 रन बनाकर विवेक शर्मा का शिकार बने तब टीम का कुल स्कोर 46 रन था। गौरव पाटीदार ने एक तरफ से सम्हलते हुए 83 रन बनाए लेकिन बाक़ी के बल्लेबाज़ जल्दी जल्दी आउट होते गए और अकीरा की पूरी टीम 154 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। विवेक शर्मा ने 19 ओवर 35 रन देकर 5 विकेट लिए। सिद्धार्थ मिश्रा ने 28 रन देकर 4 विकेट लिए। विवेक को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्हें पूर्व रणजी कप्तान श्री बृजेश सिंह तोमर “ओमी” बीडीसीए के उपाध्यक्ष श्री अविनाश पाठक एन आई एस कोच श्री शैलेष शुक्ला, व श्री शिव नारायण शर्मा ने पुरुस्कृत किया।
आज के मैच :-दो दिवसीय मैच :-


————————————-
(1) अंकुर क्रिकेट अकादमी विरुद्ध एस क्रिकेट अकादमी (फेथ क्लब )
(2) मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी विरुद्ध रेलवे यूथ क्लब (डी पी एस नीलबड)
टी-20 मैच
————-
(1)खेल पत्रकार एकादश विरुद्ध मास्टर्स एकादश (प्रातः 9 बजे ओल्ड कैम्पियन खेल मैदान )
(2)स्पार्टन्स विरुद्ध एनडीपीआईऐल (दोपहर 12-30 बजे ओल्ड कैम्पियन मैदान

सादर
धन्यवाद
निवेदक
डॉ सुशील सिंह ठाकुर
उपाध्यक्ष व प्रवक्ता
भोपाल संभाग क्रिकेट संघ

न्यूज़ सोर्स : LBS team defeated Akira Club