बिलासपुर । ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के द्वारा विद्युत मंडल शेड कार्यालय के समक्ष अपनी मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। हालाकि देशभर में 24 अप्रैल को यह धरना प्रदर्शन किया गया था लेकिन छत्तीसगढ़ में आचार संहिता थी इस वजह से 9 मई को किया गया।इस प्रदर्शन को मुण्डी गरम प्रदर्शन का नाम दिया गया था। जिसमे रनिंग स्टाफ की मांगो में सभी लोको कैब वातानुकुलित किये जाएं,स्नस्ष्ठ व टूल्स किट लोको मे लगाने,लोको कैब में रुक्क, ्ररुक्क व निरीक्षक हेतु आरामदायक सीट लगाने,सभी लोको में शौचालय की व्यवस्था,सभी लोको में लुकबैक ग्लास व कैब सिग्नलिंग की व्यवस्था सहित अन्य मांग प्रमुख रहा। इस अन्ना प्रदर्शन में बिलासपुर रायपुर शहडोल और गोंदिया के रनिंग स्टाफ के सदस्य शामिल हुए जिन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।