पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सम्मान हेतु जागरूकता के लिए पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने हेतु "मैं हूं अभिमन्यु" अभियान का द्वितीय चरण  दिनांक 01 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है
जिसके तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक भोपाल देहात महोदय श्री प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन में थाना सुखी सेवनिया भोपाल देहात पुलिस द्वारा सुखी सेवनिया बाईपास चौराहे पर "मैं हूं अभिमन्यु" के विशेष अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया जिसमें करीबन 30 से 35 लोग उपस्थित है जिन्हें समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने हेतु, महिला संबंधी अपराधों के प्रति ,पुरुषों को लिंग भेद खत्म करने ,और महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखने के लिए, नशा नहीं करने ,दहेज नहीं लेने, रूढ़िवादी परंपरा खत्म करने ,भ्रूण हत्या बंद करने , शिक्षा को बढ़ावा देने , यातायात के नियमों का पालन करने सहित अन्य विषयों पर लोगों को जागरूक किया गया है यह जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा

न्यूज़ सोर्स : Main Hoon Abhimanyu campaign organized at Sukhi Sevaniya police station