पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, जहां लगातार न्यूज़ चैनल सहित हर जगह अब राजनीतिक विश्लेषक और आमजन चुनाव पर चर्चा कर रहे हैं।चुनाव के क्षेत्र में राष्ट्रीय नेता लगातार प्रचार कर रहे हैं और पार्टियों द्वारा अपनी पूरी ताकत लगाई जा रही है। पॉलिटिकल पंडित अपनी -अपनी राय विभिन्न माध्यमों के द्वारा जनता के सामने परोस रहे हैं और कौन सी पार्टी कहां ताकतवर है, इस पर अपनी राय दे रहे हैं, पर चुनाव का सबसे बड़ा फेक्टर जिस तरफ किसी की निगाह नहीं जा रही है ,वह है मोदी मैजिक। देश में एक वोटरों का नया वर्ग तैयार हुआ है जिस पार्टी और कैंडिडेट से कोई मतलब नहीं रहता, वह मोदी का नाम और मोदी के काम पर वोट करता है। ऐसे मतदाता से जब न्यूज़ चैनल वाले पूछते हैं आप किसको वोट देंगे? तो वह स्पष्ट रूप से कहता है मोदी को । जब उसे कहा जाता है कि यह तो विधानसभा के चुनाव है तो वह कहता है इससे क्या फर्क पड़ता है हम तो मोदी  के साथ खड़े हैं। यह वोटरों का विशेष वर्ग चुनाव के  परिणामों को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। मोदी जी का नाम, मोदी जी के काम का गुणगान यह वोटर लगातार करता है और ऐसे वोटर भारी संख्या में हर विधानसभा क्षेत्र में है जिसका लाभ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को प्राप्त होगा ।पहले जब हम किसी व्यक्ति से पूछते थे कि वह वोट कैसे करेगा तो मतदाता हंसकर खामोश हो जाता था पर अब खुलकर मतदाता कहता है कि हम मोदी जी को वोट करेंगे। यह कहीं ना कहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता के लिए किए गए काम का असर है। पिछले कई दशकों से जो सपने आम जनता और गरीबों को दिखाई जा रहे थे ,वह अब पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे किए जा रहे हैं जिसका असर है कि जनता खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी हुई दिखाई देती है। ऐसे बड़े वोटरों के समूह की तरफ पॉलिटिकल पंडित और राजनीतिक चर्चा करने वाले ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री मोदी का जादू जनता के सिर चढ़कर बोल रहा है। आज देश सहित पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। सोशल मीडिया के द्वारा हर व्यक्ति तक एक-एक खबर पहुंचती है कि किस तरह से विश्व में भारत का मान बड़ा है और आम आदमी के लिए उनकी सरकार क्या काम कर रही है? साथ ही कौन सा भ्रष्ट नेता जेल गया ।गरीबों के जीवन में आमूल चूल परिवर्तन पीएम मोदी द्वारा लाया गया है। चाहे पक्के मकान हो स्वच्छ पीने का पानी हो ,घर में गैस का चूल्हा हो या 5 लाख तक का मुफ्त इलाज हो यह मूलभूत आवश्यकता के लिए आम गरीब आदमी सदियों से संघर्ष कर रहा था जिसे पूरा करने का बीड़ा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाया गया और हर गरीब के सपने को सच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया ।किसान के खाते में एक निश्चित रकम पहुंच रही है। आम आदमी से लेकर किसान तक को सीधे केंद्र की सरकार द्वारा भेजा गया एक-एक पैसा प्राप्त हो रहा है ,नहीं तो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि मैं दिल्ली से ₹1 भेजता हूं तो मात्र 15 पैसे आम आदमी तक पहुंचते हैं बाकी पैसे कहां गायब हो जाते थे, जिसका जवाब आज तक जनता को प्राप्त नहीं हुआ। परिवार वाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण के खिलाफ जो युद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया है, अब आमजन उसे जुड़ता जा रहा है। यह कहीं ना कहीं उन परिवारवादी पार्टीयों के लिए जो गले - गले तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है के लिए शुभ संकेत नहीं है।नरेंद्र मोदी पर विश्वास का सबसे बड़ा कारण जनता का यह है कि प्रधानमंत्री लगातार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और आज देश के लगातार प्रधानमंत्री हैं पर कहीं भी उनकी संपत्ति में इजाफा नहीं हुआ। साथ ही  ना ही उनके परिवार की संपत्ति में इजाफा हुआ है। भ्रष्टाचारियों का लगातार जेल जाना जनता देख रही है, जिन्होंने भ्रष्टाचार के नाम पर जनता को गुमराह किया और सत्ता में बैठते ही भ्रष्टाचार के दलदल में गले -गले तक डूब गए, वह नेता अब एक-एक कर  जेल जा रहे हैं। परिवार वादी पार्टियों और भ्रष्टाचार में डूबे हुए नेताओं ने एक गठबंधन बनाया है पर वह गठबंधन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने बौना साबित हो रहा है । पूरे देश में मोदी - मोदी की लहर  चल रही है वह चुनाव परिणाम में आश्चर्यजनक परिणाम लेकर आएगी और पांच प्रदेश के चुनाव परिणाम जब घोषित होंगे तब यह दिखाई देगा। देश सहित विश्व में सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और जनता का विश्वास अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है । जो कहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह पूरा जरूर होता है। भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से अब देश मुक्त होगा यह जनता को लगने लगा है जो देश के हित में भी हैं।

न्यूज़ सोर्स : Modi magic showing impact in elections of five states: Rakesh Sharma