MP IAS: तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की पदस्थापना में बदलाव

वरिष्ठ आईएएस को अतिरिक्त प्रभार।
भोपाल: राज्य शासन ने 3 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की पदस्थापना में परिवर्तन किया है। 1991 बैच के अपर मुख्य सचिव वन एवं सहकारिता (अतिरिक्त प्रभार) श्री अशोक वर्णवाल को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी प्रकार 1993 बैच के अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री संजय दुबे को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ कर्मचारी चयन बोर्ड भोपाल के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 1999 बैच के डॉ. ई. रमेश कुमार प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।