गाजियाबाद । नमो भारत ट्रेन में मेरठ तक यात्रा करने के लिए उतावले लोगों के लिए अच्छी खबर है। 4 जून के बाद आचार संहिता हटते ही मेरठ साउथ तक चलेगी। कुछ समय से मोदीनगर नॉर्थ से लेकर मेरठ साउथ के बीच ट्रायल भी किया जा रहा है। इसको लेकर कमिश्नर मेट्रो रेलवे सेफ्टी निरीक्षण भी कर चुके हैं। क्लियरेंस रिपोर्ट आने के साथ इसे पब्लिक को खोलने की हरी झंडी मिल जाएगी।
नैशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) के सीपीआरओ पुनीत वत्स का कहना है कि सेफ्टी मानकों का निरीक्षण चल रहा है। क्लियरेंस मिलने के बाद मोदीनगर नॉर्थ से लेकर मेरठ साउथ के बीच ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। वहीं साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर स्टेशन के बीच तेजी से काम हो रहा है। इस हिस्से में नवंबर से ट्रायल की प्लानिंग की जा रही है जबकि दिसंबर से लेकर जनवरी के बीच पब्लिक के लिए इस हिस्से को खोला जा सकता है। नमो भारत को साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच चले हुए काफी समय हो गया है लेकिन अभी तक गाजियाबाद स्टेशन को मेट्रो स्टेशन के साथ लिंक नहीं किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इसे लिंक कर दिया जाएगा। अभी मेट्रो स्टेशन के पास कुछ जमीन को लेकर पेच फंसा है। जब तक वह जमीन नहीं मिलती तब तक काम पूरा नहीं होगा।