हाथरस । होटल ढाबों पर अवैध तरीके से बिक रही शराब एवं शराब पिलाने वालों पर अंकुश न लगाये जाने पर पुलिस कप्तान द्वारा मंडी समिति के चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना हाथरस गेट क्षेत्रांतर्गत पुलिस चौकी मण्डी समिति प्रभारी कृष्ण कुमार शर्मा को क्षेत्र के होटलो/ढाबों पर अवैध शराब की बिक्री व होटल/ढाबों पर शराब पिलाने पर अंकुश न लगाने संबंधी आरोपो में निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिये हैं। पुलिस कार्यालय के मुताबिक जनपद में होटलो/ढाबों पर अवैध शराब की बिक्री व होटल/ढाबों पर शराब पिलाने पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक  द्वारा थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। परंतु चौकी मण्डी समिति क्षेत्र के होटल/ढाबों पर शराब बिक्री व शराब पिलाने का कार्य हो रहा है, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही है ।उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुये पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा थाना हाथरस गेट क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी मण्डी क्षेत्र के होटलो/ढाबों पर अवैध शराब की बिक्री व शराब की बिक्री व शराब पिलाने के आरोपो दृष्टिगत चौकी प्रभारी एसआई कृष्ण कुमार शर्मा प्रभारी चौकी मण्डी द्वारा बरती गयी कर्तव्य पालन में लापरवाही व शिथिलता के संबन्ध में  उक्त उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा उनके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए है ।