Paris Olympics 2024: बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू का लक्ष्य, पदक जीतकर नया रिकॉर्ड बनाने का .......
पेरिस ओलंपिक 2024 जल्द ही शुरू होने वाला है। 26 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों के इस महाकुंभ में कई भारतीय खिलाडिय़ों से पदक जीतने की उम्मीद है। इसमें शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू भी एक हैं। पीवी सिंधू अगर पेरिस ओलंपिक में पदक जीतती हैं तो ये उनका तीसरा व्यक्तिगत ओलंपिक पदक होगा। इसके साथ ही वह ये बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय बन जाएंगी। पीवी सिंधू ने ओलंपिक पदक जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी जिसके लिए वह अतीत के अनुभव से फायदा उठाना चाहेंगी। सिंधू ने इससे पहले 2016 रियो ओलंपिक में रजत और 2020 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। खबरों के अनुसार, पीवी सिंधू ने अब पेरिस में इतिहास रचने पर ध्यान लगाने के बारे में बात बोली है।
स्वर्ण पदक के लिए मेहनत नहीं छोड़ूंगी
सिंधू ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में तीसरा पदक जीतने के बारे में सोचने की बात निश्चित रूप से मुझे प्रेरित करती है और मैं स्वर्ण पदक जीतने के लिए अथक प्रयास करूंगी। पीवी सिंधू ने बोल दिया कि मेरे लिए ओलंपिक ऐसे खेल हैं जिसमें मैं अपना 200 प्रतिशत देती हूं। दो ओलंपिक पदक जीत चुकी पीवी सिंधू ने इस दौरान बोल दिया कि यह यात्रा 2016 में और 2020 में शानदार रही है जिसमें काफी अथक प्रयास रहे और ऐसे पल रहे जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता।
पेरिस ओलंपिक में 117 भारतीय खिलाड़ियों
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में इस बार 117 भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। भारत को इस बार टोक्यो ओलंपिक से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। इस ओलंपिक में भारत ने एक स्वर्ण पदक जीता था।