झांसी । लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान की डिग्री को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर बृजेंद्र शुक्ला ने दावा किया, चिराग के पास बीटेक डिग्री की डिग्री नहीं है। उन्होंने यहां एडमिशन तो लिया, लेकिन सिर्फ पहले सेमेस्टर की परीक्षा ही दी थी। बृजेंद्र शुक्ला बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उन्होंने कहा- चिराग पासवान ने साल 2005 में यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग में कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लिया था।