दिल्ली-एनसीआर में जारी है बारिश
नई दिल्ली । ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते शनिवार सुबह से जारी बारिश से दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है। बारिश के कारण जहां कोहरा नदारद है, तो ठंड में इजाफा हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में ठिठुरन भरी ठंड बढ़ गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का ताजा पूर्वानुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से शनिवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलेगी। सुबह से जारी बारिश आगे भी जारी रहेगी। दिनभर कई बार हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। शनिवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 16 और 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इस बीच बारिश के चलते मौसम विभाग ने शनिवार के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है। शनिवार के अलावा रविवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, इस दिन भी हल्की बारिश हो सकती है।