आश्रम के लिए नर्मदा नदी के किनारे भूमि दिलवाने के नाम पर पंजाब के एक सेवादार ने आश्रम संचालक से 44 लाख रूपये की ठगी की है। कोलार थाना पुलिस ने आश्रम संचालक की शिकायत पर सेवादार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक शालीमार पार्क दामखेड़ा कोलार रोड निवासी योगेंद्र मिश्रा ध्यान, साधना एवं योग केंद्र चलाते हैं। वर्ष 2012 में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उनकी श्रीमुक्तसर साहिब पंजाब निवासी प्रिंस गोयल नामक युवक से मुलाकात हुई।

पिछले साल अप्रैल 2023 में प्रिंस गोयल अपने तीन अन्य साथियों को लेकर उनके आश्रम आया और सेवादार बनकर आश्रम के काम करने लगा। योगेंद्र को उस पर विश्वास था, इसलिए उन्होंने उसे सारे काम सौंप दिए. अप्रैल महीने से अगस्त 2023 तक प्रिंस गोयल ने निवेश करने, भूमि का अनुबंध करवाने के नाम पर 44 लाख रुपये ले लिए। कुछ समय बाद योगेंद्र को पता चला कि उन्होंने जिन कामों के लिए रुपये दिए थे, वे काम नहीं हुए हैं।
 

न्यूज़ सोर्स : Sevadar committed fraud of Rs 44 lakh in the name of opening an ashram on the banks of river Ramda.